नईदिल्लीलीक्स…भारतीय वायुसेना ने इतिहास रचते हुए पहली बार कारगिल की हवाई पट्टी पर रात्रि में विमान की सफल लैंडिंग की है।
समुद्र तट से 8,800 फीट से अधिक ऊंची है हवाईपट्टी
समुद्र तल से 8,800 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित कारगिल हवाई पट्टी पायलटों के लिए सबसे ज्यादा चुनौतियां पेश करती है।
वायुसेना ने वीडियो जारी किया
भारतीय वायुसेना ने इसका वीडियो जारी करते हुए कहा कि पहली बार आईएएफ सी-130 जे विमान ने कारगिल हवाई पट्टी पर रात्रि लैंडिंग की। इस अभ्यास के दौरान टेरेन मास्किंग का काम करते हुए गरुड़ कमांडो को भी तैनात किया गया।