आगरालीक्स….क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत की लगातार 6वीं जीत. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड को 100 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर!
क्रिकेट विश्व कप 2023 में आज खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में भारत ने अंग्रेजों को छह विकेट से हराकर इस विश्व कप से लगभग बाहर कर दिया है. भारत की यह लगातार छठवीं जीत है और इसी के साथ भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं इंग्लैंड की यह 6 मैचों में से 5वीं हार है, इसी के साथ इंग्लैंड इस विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी है. गत चैम्पियन इंग्लैंड इस विश्व कप में प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
इंग्लैंड के लिए यह अहम मैच था. टॉस जीतकर कप्तान जॉस बटलर ने भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले शुभमन गिल, फिर विराट कोहली और फिर उसके बाद श्रेयस अयर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा छोर संभाले रखा और केएल राहुल के साथ मिलकर 91 रन की जरूरी साझेदारी की. केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सूर्य कुमार यादव के साथ रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन वह 87 रन पर आउट हो गए. सूर्य कुमार यादव ने जरूरी 49 रन की पारी खेली. अंत में बुमराह और कुलदीप यादव ने जरूरी रन जोड़े और इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट दिया.
भारत की तरह इंग्लैंड की शुरुआत भी बेकार रही. बुमराह ने पहले मलान को बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर जो रूट को 0 पर चलता किया. बाद में मोहम्मद शमी ने स्टोक और बेयरस्टो को चलता किया. कुलदीप यादव की फिरकी आज फिर घूमी और उन्होंने बटलर को बोल्ड किया. नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 129 रन पर आलआउट हो गई. भारत की ओर से शमी ने 4, बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.