आगरालीक्स…आगरा से 25 शहरों के लिए भरिए उड़ान..अहमदाबाद, मुंबई, भोपाल, बेंगलोर के लिए सीधी फ्लाइट तो गोवा, वाराणसी, हैदराबाद, इंदौर, चेन्नई सहित 25 शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट…पढ़िए पूरी खबर
28 मार्च से शुरू हो जाएगी विमान सेवा
डोमेस्टिक एयरलाइंस इंडिगो द्वारा आगरा से देश के मुख्य शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जा रही है. दो दिन बाद 28 मार्च से आगरा से देश के चार प्रमुख महानगरों—भोपाल, बेंगलोर, मुंबई और अहमदाबाद के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू हो रही हैं. यही नहीं आगराइट्स की खास डिमांड को देखते हुए इन्हीं फ्लाइट्स से देश के कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी आगरा के लोगों को दी जा रही है.

इन शहरों के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट
आगरावासियों को 28 मार्च से आगरा से मुंबई, भोपाल, बेंगलोर और अहमदाबाद के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट मिलेगी. आगरावासी इन चारों महानगरों की यात्रा बिना रुकावट के कर सकते हैं.
25 शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट
आगरा से देश के कई प्रमुख शहरों जैसे— गोवा, नागपुर, हैदराबाद, इंदौर, कोचीन, त्रिवंदरम, मंगलौर, चेन्नई, गोवाहाटी, कोलकाता, भुवनेश्वर, बगडोगरा, कोयंबटोर, चंडीगढ़, वाराणसी जैसे 25 शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट मिलेगी. उदाहरण के तौर पर अगर आगरा से कोई व्यक्ति हैराबाद जाना चाहता है तो वह टिकट बुक कराकर अहमदाबाद वाली फ्लाइट से जा सकता है. फ्लाइट के अहमदाबाद पहुंचने के बाद उसे तुरंत एयरपोर्ट से दूसरी फ्लाइट से हैदराबाद के लिए विमान सुविधा मिल जाएगी. वहीं अगर कोई यात्री आगरा से कोलकाता फ्लाइट से जाना चाहता है तो उसे मुंबई से वाया कोलकाता के लिए भेजा जाएगा.
28 और 29़ मार्च से मिलेगी फ्लाइट
28 मार्च से आगरा से भोपाल और बेंगलोर के फ्लाइट मिलेगी. भोपाल के लिए आगरा से रोजाना जबकि बेंगलोर के लिए सप्ताह में चार दिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को फ्लाइट जाएगी. वहीं 29 मार्च से मुंबई और अहमदाबाद से फ्लाइट मिलेगी. मुंबई के लिए सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार तो वहीं अहमदाबाद के लिए भी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट आगरा से जाएगी.