शनिवार को होटल वैभव पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने कहा कि बसपा सुप्रीमो तो मूर्ति पूजा की विरोधी हैं, फिर अपनी मूर्ति क्यों बनवा रही हैं। मायावती ने दलितों के लिए कोई काम नहीं किया। सच्चाई तो यह है, कि मायावती हर सीट पर दलित वोटों को नीलामी कर रही हैं। मायावती ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का उत्थान किया है, न कि दलितों का।
सीएम अखिलेश दें इस्तीफा
डॉ. कठेरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अंधा कानून है। आगरा में दो माह में 17 हत्याएं हुई हैं। जिनमें से एक हत्या 12 फरवरी को सतेन्द्र जाटव की और दूसरी हत्या 25 फरवरी को अरुण माहौर की हुई। इसके अलावा प्रदेश में क्राइम की क्या स्थिति है, ये सभी जानते हैं। हालात बेहद बिगड़ चुके हैं। यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है। इन हालातों में सीएम अखिलेश यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस दौरान दौरान विधायक जगन प्रसाद गर्ग, नवीन जैन, अशोक राना, गामा दुबे, आदि मौजूद थे।
भड़काऊ भाषण का मामला
आगरा में गुरुवार (25 फरवरी) को विहिप के महानगर उपाध्यक्ष अरुण माहौर की बीच बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रविवार (28 फरवरी) को जयपुर हाउस में शोक सभा आयोजित की गई। साध्वी प्राची के शोक सभा में शामिल होने से मामला गर्मा गया, लेकिन उन्हें मंच पर जगह नहीं दी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शोक सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने कहा कि ‘हमें खुद को ताकतवर बनाना होगा। जंग छेड़नी होगी। ऐसा नहीं किया तो कल दूसरा साथी भी खोना पड़ेगा।’ “ये हत्यारे चले ही जाएं, इस प्रकार की ताकत हमें दिखानी होगी।” फतेहपुर से बीजेपी सांसद बाबू लाल भी शामिल हुए। स्पीच देने वालों ने कहा कि अरुण की मौत का बदला लिया जाएगा।
Leave a comment