आगरालीक्स…आगरा के असद ने होटल में पिता के साथ मिलकर मां और चार छोटी बहनों की हत्या कर दी. ये सनक है या धर्म परिवर्तन का मामला, चौंकाने वाली जानकारियां…
आगरा के टेढ़ी बगिया में रहने वाले असद ने लखनऊ के एक होटल में अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों की दर्दनाक हत्या कर दी. नये साल पर हुई इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. पुलिस ने आरोपी असद को हिरासत में ले लिया है. असद ने पांच हत्या करने के बाद एक वीडियो भी बनाया है. जिसमें उसने कई ऐसी बातें भी बताई हैं जो कि काफी चौंकाने वाली हैं.
असद ने हत्या के बाद वीडियो में आरोपी ने मृत मां और बहनों को दिखाया. इसमें उसका बाप भी साथ में दिखाई दिया. वीडियो में उसने बस्ती के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी ने कहा कि उसका नाम मोहम्मद असर है…आज बस्ती वालों की वजह से मजबूरी में हमने ये कदम उठाया है. अपने हाथों से मां और बहन को मारा है. इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं. हमारा घर इन लोगों ने छीनने के लिए न जाने कितने—कितने जुल्म किए. हमने आवाज उठाई तो किसी ने नहीं सुनी. 10—15 दिन हो गए सर्दी में भटकते हुए. योगी जी से निवेदन है कि इन जैसे मुसलमानों को नहीं छोड़ें, पूरी बस्ती मौत की जिमेदार है. असद ने वीडियो में कुछ के नाम भी लिए हैं जिसमें आफताब, अलीम खान, सलीम खान, ड्राइवर, अहमद, अजहर और उसके और रिश्तेदार हैं, जो लड़कियों को बेचते हैं. इन लोगों का प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को बेचेंगे. हम ये नहीं चाहते थे.
हिंदू धर्म अपनाना चाहता था, आनलाइन की थी शिकायत
असद के पिता बदर ने 18 दिसंबर को आनलाइन शिकायत की थी. इसमें उसने कहा था कि वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता है और मकान को मंदिर के ट्रस्ट को देना चाहता है. लेकिन बस्ती के लोग उसे परेशान कर रहे हैं. उसकी शिकायत पर थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने जांच की. पुलिस का कहना है कि उसे बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया लेकिन उसने कह दिया कि वो बाहर गया हुआ है. बरद का इस्लामनगर में 100 वर्गगज का प्लॉट है. इसमें से पिछले साल 50 वर्गगज का हिस्सा बेच दिया था. इसके बाद 50 गज में दो मंजिला मकान बना लिया था.
पड़ोसी बोले—सनकी है असद
आगरा के इस्लामनगर में रहने वाले असद के पड़ोसियों ने कुछ और ही जानकारियां दी हैं. उनकी मानें तो असद सनकी है, जो कि बात—बात पर नाराज हो जाता था ओर गुस्सा करने लगता था. झगड़ा करने लगता था. पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. असद ने बाद में दूसरी शादी कर ली थी. पड़ोसियों ने ये भी बताया कि छह महीने पहले इसकी सात महीने की बच्ची बीमार हो गई थी लेकिन असद ने उसका इलाज नहीं कराया. बीमार बेटी को ही घर में कब्र खोदकर दफनाने लगा लेकिन लोगों ने रोक लिया. लोग अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां बेटी की मौत हो गई जिसके बाद कब्रिस्तान में उसे दफनाया गया.