Monday , 23 December 2024
Home आगरा International Buyer Seller Meet in Agra : Soon International Potato Centre work start in Agra #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

International Buyer Seller Meet in Agra : Soon International Potato Centre work start in Agra #agra

आगरालीक्स …आगरा में जल्द खुलेगा अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ग्रीस, नेपाल, बहरीन सहित 10 देशों के 40 से आए खरीदार, आगरा में इंटरनेशनल बायर-सैलर सम्मेलन में कई तरह के नए उत्पाद।


आगरा में शनिवार से वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से द्वितीय इंटरनेशनल बायर-सैलर सम्मेलन एवं प्रदर्शनी होटल जेपी पैलेस में शुरू हुई। मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह,कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, उद्यान तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० शासन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आगरा के निकटवर्ती अलीगढ़, कन्नौज, फर्रुखाबाद आदि में आलू की बहुत उन्नत खेती होती है इसी के दृष्टिगत आगरा में इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर की स्थापना की जा रही है उन्होंने बताया कि कुछ सप्ताह बाद सारी अनुमति और औपचारिकता पूर्ण हो जाएंगी और पोटेटो सेंटर के निर्माण का शुभारंभ होगा। कृषि उत्पादन आयुक्त ने इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर से किसानों को होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि पेरू की राजधानी लीमा में इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर है, यहीं से आलू की उत्पत्ति मानी जाती है वहां से अच्छा व सस्ता आलू बीज लाकर आगरा के इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर में विकसित कर आगरा के आसपास के किसानों को ज्यादा पैदावार व कीमत मिलेगी, किसानों को ट्रेनिंग भी मिलेगी।


यूपी में 75 प्रतिशत हिस्से पर खेती
विश्व में 10 प्रतिशत भूमि पर कृषि होती है, जबकि भारत में 55 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 75 प्रतिशत भाग पर खेती की जाती है, इसी प्रकार विश्व में 21 प्रतिशत भूमि पर सिंचित कृषि होती है, भारत में 55 प्रतिशत जबकि यूपी में 86 प्रतिशत सिंचित भूमि है यहां गंगा यमुना का दोआब है भूमिगत जल के अथाह भंडार हैं आज यूपी 600 लाख टन अनाज,400 लाख टन फल, सब्जी कुल 1000 टन उत्पादन करता है हम आलू उत्पादन में प्रथम हैं, देश का कुल गेंहू का 35 प्रतिशत उत्पादन करते हैं। किसानों को कम कीमत पर अधिक उत्पादन प्राप्त हो, इस क्षेत्र में यूपीएल इंडिया कंपनी और अधिक कार्य करेगा यूपीएल द्वारा 150 सेंटर यूपी में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुछ किसानों को कृषि करने का परंपरागत अनुभव वैज्ञानिकों से भी ज्यादा हो सकता है लेकिन देश दुनियां में कृषि क्षेत्र में क्या नवाचार हो रहे हैं ये बात इस प्रकार के सम्मेलन से जानकारी मिलती है। कृषि क्षेत्र सर्वाधिक इनपुट तथा प्रोड्यूस मार्केट है, पूरी दुनियां में सर्वाधिक लोग कृषि व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्होंने सम्मेलन के दूसरे दिन कृषकों को ड्रिप व स्प्रिंकलर प्रोजेक्ट का फील्ड विजिट कराने तथा लागत घटाकर उत्पादन तथा गुणवत्ता बढ़ाने की तकनीकी ज्ञान देने की बात कही। अंत में उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को बेहतर उत्पाद मिले, उत्पादकों को कम लागत पर अधिक उत्पादन तथा कीमत के साथ बाजार मिले यही इस सम्मेलन का उद्देश्य है।निदेशक उद्यान श्री अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पादों का निर्यात कर रहे दो दर्जन से अधिक निर्यातकों द्वारा बायर सेलर मीट आयोजन में प्रतिभाग किया जायेगा।

साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ग्रीस, नेपाल, बहरीन सहित 10 देशों के 40 से अधिक खरीदार आमंत्रित किये गये हैं। इस आयोजन के तकनीकी सत्र में कृषि फसलों के निर्यात को कैसे बढ़ाया जाय, इस पर वर्ल्ड इकानामिक फोरम, इन्टरनेशनल फाइनेन्स कारपरिशन तथा सेन्टर फोर फोर्थ इण्ड्रस्ट्रियल रिव्ल्यूशन द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। कृषि क्षेत्र में डिजीटल तकनीकों को बढ़वा देने हेतु डिजीटल एग्रीकल्चर एण्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल की बैठक का आयोजन भी किया जायेगा। कृषि में जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वर्ल्ड रिसोर्स ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश माइक्रोइरीगेशन प्रोग्राम की जानकारी भी कृषकों को उपलब्ध करायी जायेगी। कृषि क्षेत्र में किसानों को अधिक मुनाफा दिलाने हेतु आर्टीफिशयल इन्टेलीजेन्स के प्रयोग के बारे में भी कृषकों को अवगत कराया जायेगा। साथ ही प्रदेश में आलू निर्यात को बढ़ावा देने हेतु, हाईटेक नर्सरी एवं डिजिटल एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट प्रमोशन के पीएमयू गठन के लिए आदि संबंधित क्षेत्रों में एमओयू कराया जायेगा। शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ,कृषि उत्पादन आयुक्त, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अतुल कुमार सिंह, निदेशक उद्यान, अंजनी कुमार सिंह, डायरेक्टर मंडी बोर्ड तथा अंजनी कुमार श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर यूपी स्टेट हॉर्टिकल्चरल कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...

बिगलीक्स

Agra News : High Blood Pressure big risk in Pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, गर्भवती...

बिगलीक्स

Agra News : Weather Forecast for 23rd December 2024 #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज बारिश के आसार, जानें क्या...