अलीगढ़लीक्स…। एएमयू के वीमेन्स कालिज के प्रोफेसर बाबू बख्श मंसूरी ने म्यूचुअल फंड और निवेश पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा आयोजित निवेश जागरूकता पर एक वेबिनार में अवसरों के बारे में चर्चा की।
म्यूचुअल फंड और निवेश पर वेबिनार
उन्होंने कहा कि सेबी प्रतिभूति बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करने का अधिकार है और इसने स्क्रीन आधारित व्यापार प्रणाली व कानून सहित कई कदम उठाए हैं। प्रोफेसर मंसूरी ने कहा कि बाजार में निवेशकों को पारदर्शी जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे सही निर्णय ले सकें।