आगरालीक्स.. आगरा में आईपीएल पर सटटा लगाने वालों को पकडने के लिए पुलिस दबिश दे रही है, बुकी अंकुश के ड्राइवर सहित दो सटोरिए अरेस्ट किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के कमला नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा का कहना है कि बल्केश्वर निवासी दिलशाद के घर पर सटटा लगाने की जानकारी मिली, छापा मारा गया, पुलिस ने छापे में दिलशाद और ब्रज विहार निवासी सुनील को पकड लिया, ये दोनों मोबाइल से सटटा लगा रहे थे, सटटा लगाने वाले इनके संपर्क में थे। इनके पास से 15 हजार रुपये और दो मोबाइल मिले हैं। पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह बुकी अंकुश मंगल का चालक है। वह दिल्ली में है।