मुंबईलीक्स… आईपीएल के दौरान चोटिल हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घुटने का आज सुबह ऑपरेशन किया गया। कोकिलाबेन अस्पताल में हैं भर्ती।
डाक्टर दिनेशा पारदीवाला ने किया ऑपरेशन

धोनी का ऑपरेशन कोकिलाबेन अस्पताल के डाक्टर दिनेशा पारदीवाला ने किया है, धोनी ऑपरेशन के बाद अब आराम कर रहे हैं और स्वस्थ हैं। डाक्टर दिनेशा घुटने के ऑपरेशन के विशेषज्ञ हैं, वह ऋषभ पंत और ओलंपियन नीरज चोपड़ा के घुटने का भी ऑपरेशन कर चुके हैं।
आईपीएल के पहले ही मैच में लगी थी चोट

उल्लेखनीय है कि धोनी को आईपीएल के पहले ही मैच में दीपक चाहर की गेंद को रोकने के लिए ड्राइव लगाते समय चोटिल हो गए थे। इसके बाद पूरे टूर्नामेंट में इस चोट से परेशान रहे और घुटने पर विशेष बैल्ट बांधकर खेले थे। टूर्नामेंट खत्म होने पर ही उन्होंने अपने इलाज कराने का निर्णय लिया था।