नईदिल्लीलीक्स..ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की हेलीक़ॉप्टर क्रैश होने से मौत। पीएम मोदी ने जताया शोक…
ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पहाड़ी क्षेत्र में हादसा
ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पहाड़ी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोग दुर्घटनास्थल पर मृत पाए गए. जिसके संबंध में ईरान के सरकारी मीडिया की ओर से जानकारी दी गई है। दुर्घटनास्थल पर अधिकारी शवो को कब्जे में लेकर जांच में जुटे हुए हैं। देश में शोक का माहौल है।
पीएम मोदी ने शोक जताया, एक्स पर दी प्रतिक्रिया
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर शोक जताया और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।
भारत दुख की इस घड़ी में ईरान के साथ
उन्होंने एक्स पर लिखा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।