Voted eight times at a polling booth, video also went viral, polling party suspended, accused arrested
लखनऊलीक्स…लोकसभा चुनाव में एक पूलिंग बूथ पर आठ बार वोट डाला। वीडियो किया वायरल। पोलिंग पार्टी निलंबित। आरोपी गिरफ्तार
सपा समेत विपक्षी दलों का बूथ कैप्चरिंग का आरोप
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित पूरे विपक्ष ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए, भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। वीडियो के वायरल होने के बाद जब इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया एकाउंट पर टैग किया गया तो कार्रवाई शुरू हुई. चुनाव आयोग ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी रात में किया गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन ने हड़कंप मचने पर वोट डालने के आरोपी थाना नयागांव क्षेत्र के गांव खिरिया पमारान के रहने वाले किशोर राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पोलिंग पार्टी को निलंबित कर दिया गया है।