आगरालीक्स.. आगरा के थाना हरीपर्वत पहुंची छात्रा इशिका बंसल को थाने का चार्ज दिया गया, इशिका बंसल ने थाना प्रभारी का चार्ज लेने के बाद पीडितों की समस्या सुनी, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को विश्व बाल दिवस पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने हर जिले के एक-एक थाने में एक दिन के लिए छात्राओं को थानेदार बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में दयालबाग निवासी कवि और साहित्यकार कुमार ललित की बेटी इशिका बंसल को थाना हरीपर्वत का एक दिन का प्रभारी बनाया गया, इशिका बंसल जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में 10 वीं की छात्रा हैं और 80 हिंदी कविताओं का अंग्रेजी में अनुवाद कर चुकी हैं, कई किताबें लिखी हैं।
महिला हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण
थाना हरीपर्वत के प्रभारी अजय कौशल ने एक दिन के लिए इशिका बंसल को चार्ज सौंपा, बुके देकर इशिका का स्वागत किया। इशिका ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं देखी, लोगों की समस्या सुनी, इशिका एक दिन के लिए थाना हरीपर्वत की प्रभारी हैं।