नईदिल्लीलीक्स…(News 12th August) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा ईओएस 03 उपग्रह का प्रक्षेपण इंजन में खराबी के कारण नाकाम रहा। इससे अंतरिक्ष से धरती की निगरानी की जानी थी, सीसीटीवी लगाए गए थे।
गुरुवार को सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से सुबह पांच 5 .43 बकजे जीएसएलवी एपफ 10 के जरिए ईओएस 03 का प्रक्षेपण शुरू किया गया। पहले दो चरण में सही तरह से आगे बढा लेकिन तीसरे चरण में क्रायोजेनिक इंजन में खराबी आ गई। इससे प्रक्षेपण सफल नहीं हो सका। 2017 के बाद किसी भारतीय अंतरिक्ष प्रक्षेपण में यह पहली विफलता है, इससे पहले इसरो के लगातार 14 मिशन सफल रहे हैं।
36 हजार किलोमीटर दूर से ली जानी थी तस्वीर
इसरो के भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक यह पहली बार होगा, जब 36 हजार किलोमीटर दूर से यह उपग्रह भारत की तरफ अपनी आंखे करके निगरानी करेगा। कह सकते हैं कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष में सीसीटीवी लगा रहा है। इसके जरिये हर आधा घंटा बाद पूरे देश की तस्वीर ली जाएगी, जिसका इसरो वैज्ञानिक आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकेंगे।