Logistic Integrated Hub & Greater Agra Update : School of learning & Architect prepare Layout #agranews
आगरालीक्स …(Agra News 12th August)आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड रहे इनर रिंग रोड के पास 1050 एकड में लाजिस्टिक्स हब विकसित किया जाएगा। ग्रेटर आगरा के सर्वे और ले आउट के लिए कंपनी का हुआ चयन.
आगरा में इनर रिंग रोड के पास रहनकला, एत्मादपुर मदरा, बुढाना और बिल्होरी गांव में इंटीग्रेटेड लाजिस्टिक हब बनाया जाएगा। यूपीएसआईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयूर माहेश्वरी के अनुसार, केंद्र सरकार ने बुधवार को ईजीआईएस कंपनी को इंटीग्रेटेड लाजिस्टिक हब के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। दो महीने में कंपनी अपनी रिपोर्ट देगी, इसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगा। फरवरी 2022 में यह प्रोजेक्ट लांच कर दिया जाएगा।
7500 करोड में इंटीग्रेटेड टाउनशिप
आगरा में इनर रिंग रोड के पास लाजिस्टिक हब और ग्रेटर आगरा विकसित किया जाएगा, इस तरह इंटीग्रेटेड टाउनशिप डेवलेप की जाएगी, यह प्रोजेक्ट 7500 करोड का होगा।
ग्रेटर आगरा में मिलेंगे केवल भूखंड
ग्रेटर आगरा में केवल भूखंड ही दिए जाएंगे। इनर रिंग रोड के पास 612 हेक्टेयर जमीन पर ग्रेटर आगरा विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्कूल आपफ लर्निंग एंड आर्किटेक्चर ले आउट तैयार करेगा और सर्वे का काम हबीब सर्वे को दिया गया है। एडीए उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पैंसिया का कहना है कि ग्रेटर आगरा में केवल भूखंड दिए जाएंगे, निर्माण नहीं कराया जाएगा।