
नोएडा के सेक्टर सेक्टर 58 में मल्टी नेशनल कंपनी में काम रह रही युवती को उनके पिता ने पफोन कर कॉल गर्ल के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन आने की जानकारी दी। जिस नंबर से युवती के पिता को फोन आया था, उस पर युवती ने कॉल किया तो पता चला कि उसका पोर्न पफोटो सोशल साइट पर डला हुआ है और संपर्क करने के लिए जो नंबर लिखा है वह उनके पिता का है।
युवती के प्रेमी से करती थी आरोपी प्यार
एक मीडिया की खबर के अनुसार नोएडा साइबर क्राइम की जांच में पूरा मामला खुल गया। युवती का पोर्न फोटो उसी के साथ काम करने वाली युवती ने डाला था, क्योंकि वह युवती के प्रेमी से ही प्रेम करती थी। इस तरह युवती को बदनाम कर उसके प्रेमी को अपना ब्यॉज फ्रेंड बनाना चाहती थी।
Leave a comment