Sunday , 16 March 2025
Home टॉप न्यूज़ It is most difficult to cross the intersections of MG Road in Agra, traffic jams every 15 seconds, people are suffering in summer
टॉप न्यूज़बिगलीक्ससिटी लाइव

It is most difficult to cross the intersections of MG Road in Agra, traffic jams every 15 seconds, people are suffering in summer

आगरालीक्स… आगरा के एमजी रोड के चौराहों को क्रॉस करना मुश्किल। हर 15 सेकेंड में जाम। गर्मी में स्कूली बच्चों सहितहर शख्स परेशान। जानिये कारण।

भगवान टॉकीज से प्रतापपुरा तक ग्रीन सिग्नल

शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर वर्तमान में आठ चौराहे खुले हुए हैं। कई चौराहे और तिराहे यातायात के लिए बेरीकेडिंग कर बंद किए जा चुके हैं। भगवान टॉकीज से प्रतापपुरा चौराहे तक जाने-आने सभी प्रकार के वाहन चालकों के लिए सुविधाजनक है। दोनों ओर चौराहों पर 120 से 140 सैकेंड से ज्यादा ग्रीन सिग्नल रहता है।

चौराहा क्रॉस करने को सिर्फ 15 से 25 सैकेंड


एमजी रोड हरीपर्वत पर रॉंग साइड से निकल कर  चौराहा क्रॉस करते हैं वाहन चालक।

एमजी रोड के चौराहों पर शामत आती है चौराहा क्रॉस करने वाले लोगों की। इस समय पूरे एमजी रोड के तीन चौराहों हरीपर्वत, सेंटजोंस और छीपीटोला स्टेट बैंक चौराहे पर सबसे ज्यादा परेशानी होती है और जाम पिछले हिस्सों तक लग जाता है।

हरीपर्वत चौराहाः सिर्फ 25 सैकेंड ग्रीन सिग्नल

हरीपर्वत चौराहे पर अभिभावक स्कूल से बच्चे को कुछ इस तरह लेकर जा रहा है।

हरीपर्वत चौराहा क्रास करने के लिए वाहन चालकों को मात्र 25 सेकेंड मिलते हैं। इतने कम समय में वाहन चालक अपने वाहन को मोड़ भी नहीं पाता है कि सिग्नल रेड हो जाता है। इसकी वजह से कुछ ही वाहन निकल पाते हैं कि फिर तीन से चार मिनट फिर खड़े रहना पड़ता है।

कई प्रमुख स्कूल औऱ नर्सिंग होम हैं दोनों ओर

ये भाई साहब तो फुटपाथ पर ही बाइक चढ़ा लाए।

इन दोनों चौराहों के समीप एमडी जैन इंटर कॉलेज, क्वीन विक्टोरिया कॉलेज समेत अन्य स्कूलों के बच्चे गुजरते हैं। देहलीगेट और प्रोफेसर कॉलोनी में नर्सिंग होम होने के कारण मरीज और तीमारदारों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन रास्ता निकलने की कोई जगह नहीं होती।

सेंट जोंस चौराहाः 15 सैकेंड बीच में ही रेड लाइट

सेंट जोंस कॉलेज चौराहा क्रॉस करने के लिए आपके पास मात्र 15 सैकेंड का समय होता है। इस बीच वाहन आपस में इधर-उधर आने के साथ आमने-सामने के वाहन एक साथ दोनों ओर से चलने लगते हैं। हालात यह होते हैं कि चौराहे तक पहुंचते ही रेड लाइट हो जाती है।

टेंपो औऱ ई-रिक्शा चालकों का रहता है राज

इस चौराहे की समस्या को टेंपो और ई-रिक्शा और सड़क के दोनों ओर लगने वाली टिकिया, चाट-भल्ले की ढकेलों ने बिगाड़ रखा है। टेंपो औऱ ई-रिक्शा चौराहे के कट से ही कई-कई बार मोड़ कर लाते हैं। पूरी सड़क पर इनका कब्जा रहता है।

लोगों का मानना है कि एमजी रोड के प्रमुख चौराहों पर क्रॉस करने के लिए समय को कम से कम 30 सैकेंड किया जाए। खासकर स्कूली बच्चों के छुट्टी के समय, जिससे जल्द वाहन क्रॉस होंगे तो जाम कम लगेगा।

राजामंडी चौराहा खुले तो मिलेगी राहत

एमजी रोड के राजामंडी चौराहा, नालबंद चौराहे को आवागमन के लिए खोल दिया जाए तो समस्या थोड़ी और कम हो सकती है। इमरजेंसी आने-जाने वाले मरीज और उनक तीमारदारों को राहत मिल सकेगी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Ex CM Mayawati tweet after Railway 15 days notice for Ambedkar Bhawan as encroachment#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के अंबेडकर भवन को अतिक्रमण मानते हुए...

बिगलीक्स

Agra News : Ravindra Kumar arrested by ATS save Pakistani ISI agent Neha Sharma Mobile number by name of Chandan, Full detail#Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा से अरेस्ट रविंद्र कुमार के मोबाइल में पाकिस्तानी...

बिगलीक्स

Agra News : Four new cases of dengue in Agra #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में मच्छरों का प्रकोप और बढ़ा, डेंगू...

बिगलीक्स

Agra News : Clash in Agra between two groups #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कार के हार्न से लेकर, छोटी...

error: Content is protected !!