आगरालीक्स…(9 August 2021 Agra News) आगरा में बारिश हो रही है लेकिन अगले 24 घंटे में मौसम का बड़ा परिवर्तन. जानें आगरा में आने वाले सप्ताह में मौसम ऐसा रहेगा. सितंबर में मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी
बारिश से मौसम हुआ सुहाना, तापमान घटा
आगरा में रविवार को हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद से मौसम सुहाना है. सोमवार को भी सुबह से घने काले बादल छाए रहे और शाम को रिमझिम बारिश ने मौसम और खुशनुमा कर दिया. इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला. आगरा का तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आईएमडी के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.3 दर्ज किया गया.
कल से निकलेगी धूप, मौसम रहेगा साफ
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में अब बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है. मंगलवार से आगरा के लोगों को एक बार फिर से गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आगरा में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले पूरे सप्ताह में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. ऐसे में लोगों को फिर से उमसभरी गर्मी झेलनी पड़ सकती है.
सितंबर में मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी
देश के मौसम विभाग ने अभी से सितंबर माह में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अगस्त और अगले महीने सितंबर में भारी बारिश और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार प्रशांत सागरीय स्थिति को प्रभावित करने वाली वैश्विक मौसम से जुड़ी ला नीना की स्थिति के कारण भारत में सामान्य से ज्यादा मौसमी बारिश की संभावना है. भातरीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि अभी इस बारे में भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने बताया कि गल अगस्त—सितंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक ला नीना की स्थिति बनी थी. भारत में पिछली बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी तथा सर्दियां जल्द शुरू हो गई थीं. आईएमडी के क्लाइमेट मॉनिटरिंग एंड प्रिडक्शन ग्रुप के प्रमुख ओपी श्रीजीत ने बताया कि ला नीना की उच्च संभावना सितंबर से दर्शाई जा रही है. यह दक्षिण—पश्चिम मानसून के चलते अच्छी बारिश का संकेतक तक है.
आने वाले दिनों में आगरा में मौसम विभाग का पूर्वानुमान
10-Aug | 26.0 | 35.0 | Partly cloudy sky | |
11-Aug | 27.0 | 34.0 | Partly cloudy sky | |
12-Aug | 27.0 | 34.0 | Partly cloudy sky | |
13-Aug | 26.0 | 35.0 | Mainly Clear sky | |
14-Aug | 27.0 | 35.0 | Mainly Clear sky | |
15-Aug | 27.0 | 36.0 | Mainly Clear sky |