जम्मूलीक्स… जम्मू-वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू। 20 मिनट में पहुंचेंगे। दर्शन में प्राथमिकता, भैरों जी रोपवे सेवा, आवास, प्रसाद भी। पैकेज के हिसाब से सुविधा।
दो हेलिकॉप्टर नौ श्रद्धालुओं को लेकर धाम पहुंचे
जम्मू से माता वैष्णो देवी धाम के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। जम्मू हवाई अड्डे से दो हेलिकॉप्टर नौ श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णो देवी धाम के पंछी हेलिपैड पर उतरे। पहली उड़ान सुबह 11 बजे जम्मू हवाईअड्डे से रवाना हुई और 20 मिनट में मंदिर पहुंच गई।
हेलिकॉप्टर सेवा का पहला पैकेज सेम डे रिटर्न
सीधी हेलिकॉप्टर सेवा के लिए श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से बुकिंग करानी होगी। इसके लिए दो पैकेज पेश किए गए हैं। पहला 35 हजार रुपये प्रति यात्री का है, जिसमें उसी दिन वापसी होगी। इसे सेम डे रिटर्न (एसडीआर) पैकेज का नाम दिया गया है।
दूसरे पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
दूसरा 60 हजार रुपये प्रति यात्री का है, जिसमें अगले दिन वापसी होगी। इसे नेक्स्ट डे रिटर्न (एनडीआर) नाम दिया गया है। एसडीआर पैकेज में भक्तों को बैटरी कार सेवा, प्राथमिकता दर्शन, भैरों जी रोपवे सेवा, जलपान और पंचमेवा प्रसाद दिया जाएगा। वहीं, एनडीआर पैकेज में एसडीआर की सभी सुविधाओं के अलावा भवन में आवास और अटका आरती में बैठने का अवसर मिलेगा।