Jammu Video News : 15 devotees of Agra & Aligarh region died after bus falls in deep ditch #jammu
जम्मूलीक्स ..(Video News ) ..दर्दनाक हादसा, आगरा और अलीगढ़ रीजन के श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू गई बस गहरी खाई में गिरी। 15 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से अधिक घायल। बचाव कार्य जारी।
अलीगढ़ से श्रद्धालुओं को जम्मू कश्मीर दर्शन कराने लेकर गई बस संख्या यूपी 86 ईसी 4078 गुरुवार को जम्मू से शिवखोड़ी धाम, भोलेनाथ के दर्शन के लिए जा रही थी। यह मंदिर वैष्णो देवी से 80 किलोमीटर दूर है। बस अखनूर के टुंगी मोड़ पर सामने से बस के आने से संतुलन बिगड़ गया, इससे बस गहरी खाई में गिर गई। चीख पुकार मचने के साथ ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए। रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में करीब 15 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनके शव निकाले जा चुके हैं जबकि 40 से अधिक श्रद्धालुओं घायल हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इन्हें अस्पताल में किया गया भर्ती
(1) कृष्णा (उम्र 13 वर्ष) पुत्र – जय बीर सिंह निवासी अलीगढ़
(2) जय बीर सिंह (उम्र 42 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(3) सुबाष चंद (उम्र 39 वर्ष) पुत्र लाल सिंह निवासी रामपुर, मथुरा उ.प्र.
(4) संजय कुमार (उम्र 40 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी हाथरस यू.पी.
(5) यगुशा (उम्र 32 वर्ष) पत्नी धर्मवीर निवासी वरमुंडा, भरतपुर राजस्थान
(6) राजवती (उम्र 59 वर्ष) पत्नी सतवीर निवासी भरतपुर राजस्थान
(7) शांति (उम्र 65 वर्ष) पत्नी मोहिंदर निवासी अलीगढ़ यू.पी
(8) बिलाल देवी (उम्र 50 वर्ष) पत्नी गौतम निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(9)राधिका (उम्र 28 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यू.पी
(10) सतवीर (उम्र 37) पत्नी गंगाली सिंह निवासी यू.पी
(11) गोमिता (उम्र 24 वर्ष) पत्नी रिंकू शर्मा निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(12) अंकुशा (5 वर्ष) पुत्री पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यू.पी
(13) मुन्नी देवी (50 वर्ष) पत्नी अमर सिंह निवासी भरतपुर, राजस्थान
(14) सुनीता (उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी बॉबी निवासी अलीगढ़ यू.पी.)
(15) जतिन (उम्र 17 वर्ष) पुत्र शमशेर निवासी लालपुर यू.पी.
(16) काजल (उम्र 16 वर्ष) पुत्री सितेन्द्र निवासी अलीगढ़ यू.पी
(17) गीता देवी (उम्र 25 वर्ष) पत्नी शीशुपाल निवासी हाथरस यू.पी.
(18) अमरावती (उम्र 59 वर्ष) पत्नी रणबीर निवासी मथुरा, यूपी
(19) कमलेश (उम्र 45 वर्ष) पत्नी चंदर पॉल निवासी नया अलीगढ यू.पी.
(20) अंजू (18 वर्ष) पुत्री शीशू पाल निवासी नया अलीगढ यू.पी
(21) रघुवीर सिंह (उम्र लगभग 70 वर्ष) पुत्र हरदानी सिंह निवासी यू.पी.