आगरालीक्स…वीडियो.. आगरालीक्स आगरा में तूफान के साथ बारिश,
आगरा में दिन में तेज धूप निकलने के बाद गुरुवार शाम चार बजे अचानक से मौसम बदल गया, तूफान के साथ बारिश होने लगी। इससे लोग भी सहम गए। जो जहां था वहीं रुक गया। करीब 20 मिनट तक तूफान और बारिश के बाद घने बादल छा गए। बूंदाबांदी हो रही है।
आंधी तूफान से सहमे लोग
अचानक से शाम चार बजे मौसम बदलने के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी, इसके साथ ही तूफान और बारिश शुरू हो गई। हवा की गति इतनी तेज थी कि लोग खुली जगह पर खड़े तक नहीं हो सके। पेड़ों के साथ ही हार्डिंग टूट कर गिए गए। 20 मिनट तक लोग सहमे रहे।
लगातार दूसरे दिन शाम चार बजे बदला मौसम
बुधवार को भी शाम चार बजे अचानक से मौसम बदल गया था। गुरुवार को भी शाम चार बजे बादल छाने के साथ तूफान संग तेज बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी से राहत मिली है लेकिन तूफान की गति तेज होने से लोग परेशान रहे।