Agra News: Ganpati Visarjan held with pomp in Mahi International
Janakpuri Mahotsav Agra 2023: Preparations for Janakpuri Mahotsav in Sanjay Place should be completed on time…#agranews
आगरालीक्स…संजय प्लेस में जनकपुरी—समय कम और काम बहुत ज्यादा. अड़चनों से आगे बढ़कर पूरी तैयारियां में जुटने के निर्देश
आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति की कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय पर की गई. बैठक में समिति से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा की गई. राजा जनक बने पीएल शर्मा ने विभिन्न समितियों के प्रभारियों तथा सह प्रभारियों से उनको आवंटित ज़िम्मेदारियों की अब तक की प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत करने को कहा. इसके बाद प्रति दो दिन बाद इनकी समीक्षा बैठक लगातार की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक की कार्यवाही में सभी कार्यों की प्रगति अभी संतोषजनक नहीं है इसमें बहुत सुधार की आवश्यकता है.
उन्होंने सबसे पहले जनक मंच के आसपास के कार्यों को सभी विभागों के समन्वय से जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए कहा. समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने अब तक की आयी अड़चनों से आगे बढ़कर महोत्सव को शानदार करने को सभी को दिन रात जुटने का अनुरोध किया. साथ ही झांकी, टेंट, लाइट, झूले आदि के आये आवेदनों को जल्द स्वीकार्य कर कार्य शुरू कराने की बात कही. बैठक में महामंत्री अनिल वर्मा ने अब तक की कार्यवाही से सबको अवगत कराया साथ ही संजय प्लेस में विभिन्न बैंक एवं सरकारी संस्थाओं से उनकी बिल्डिंग संवारने सजाने के लिए उनसे संपर्क के लिए कहा है.
101 कन्याओं का विवाह करवाएगी समिति
आज की बैठक में पीएल शर्मा ने जनकपुरी समिति के तहत देवोत्थान एकादशी पर होने वाले 101 गरीब कन्याओं के विवाह में कन्याओं के चयन एवं आवेदनों के लिए शहर की विभिन्न संस्थाओं से सहयोग लेने हेतु विवाह समारोह के प्रभारी के एन अग्निहोत्री को जुटने के लिए कहा. केएन अग्निहोत्री ने बताया की इसके लिए पूरे आगरा में प्रचार किया जायेगा. साथ ही वर एवं कन्याओं के चयन के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मीटिंग कर उनका सहयोग लिया जायेगा.
इस कार्यक्रम का समस्त खर्चा समिति वहन करेगी. सारी तैयारी भी समिति स्वयं करेगी और इस कार्यक्रम को भी भव्य बनाया जाएगा. 101 शादी योग्य गरीब जोड़ी को सर्वसमाज से ढूँढना एवं चयन करना कठिन है लेकिन सभी के सहयोग से यह कार्य संपन्न होगा. जो परिवार स्वयं संपर्क करना चाहते हैं तो वो समिति के कार्यालय पर प्रभारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं.
आज की बैठक मैं हीरेन अग्रवाल, अशोक अरोड़ा, गजेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र गोयल, सत्यपाल अरोड़ा, ब्रजेंद्र सिंह बघेल, अनिल रावत, आरएस सेंगर, आरएम सिंहल, प्रवीण नारायण अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मनीष बंसल, विभु सिंहल, राकेश मेहरा, हरिओम, चंद्रवीर सिंह फ़ौजदार, नंदी महाजन, राज किशन वर्मा, चतुर्भुज तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थिति थे.