आगरालीक्स….बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया…जन्माष्टमी पर मिलिए ब्रज के कृष्ण और राधा से आगरालीक्स पर. इनके स्पेशल फोटो पोस्ट के अंदर देखें…सर्टिफिकेट व उपहार के लिए….
घर—घर में कृष्ण जन्म का उत्साह
आज जन्माष्टमी है. घर—घर कृष्ण कन्हैया जन्म लेंगे. ब्रज में तो जन्माष्टमी का अलग ही महत्व है. कृष्ण जन्म को लेकर हर घर में सजावट है. घर—घर राधा—कृष्ण के स्वरूप सज रहे हैं. मैया भी अपने लालाओं को देखकर आनंदित हो रही हैं तो वहीं छोटी सी राधा भी सबका मन मोह रही है.
यहां से लें सर्टिफिकेट
अगर आपके राधा—कृष्ण बने बाल गोपाल का फोटो हमारी पोस्ट में है तो उसका सर्टिफिकेट और एक छोटा सा उपहार लेने के लिए आप आगरालीक्स के होटल गोवर्धन स्थित आफिस में संपर्क कर सकते हैं. समय का विशेष ध्यान रखें. सर्टिफिकेट व उपहार के लिए आज सोमवार शाम 3:30 बजे से 8 बजे तक आफिस में आकर प्राप्त कर सकते हैं.
सर्टिफिकेट लेने के लिए
डेट — 30 अगस्त 2021
दिन — सोमवार
समय — शाम 3:30 बजे से 8 बजे तक
पता— आगरालीक्स आफिस, होटल गोवर्धन देहली गेट, आगरा