Tuesday , 11 March 2025
Home अध्यात्म Jaya Ekadashi fast on February 20, happiness and peace is achieved
अध्यात्मटॉप न्यूज़

Jaya Ekadashi fast on February 20, happiness and peace is achieved

आगरालीक्स… माघ शुक्ल पक्ष एकदशी जया एकादशी व्रत सुख-समृद्धि, सुख-शांति के साथ ऐश्वर्य प्रदान करने वाला होता है। यह व्रत 23 फरवरी मंगलवार को रखा जाएगा। आगरालीक्स में जानिए विस्तृत जानकारी।

श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान अलीगढ़ के अध्यक्ष एवं ज्योतिषाचार्य पं. हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक इस दिन व्रत के साथ भगवान विष्णु की पूजा अक्षत, रोली तथा विशिष्ट पदार्थों से पूजा करनी चाहिए। भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करना चाहिए।

जया एकादशी का महत्व

जया एकादशी प्रेत मोचिनी एकादशी भी कहलाती है। पूर्व काल में नहुष, अंबरीष ने एकादशी का व्रत किया और पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ। भगवान शिव ने नारद से कहा कि एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के पाप नष्ट होते हैं। इस दिन गोदान का कई गुना फल प्राप्त होता है।

एकदशी के दिन करने योग्य

-एकादशी दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, इससे घर के झगड़े शांत होते हैं।

-दोनों पक्षों की एकादशियों को आंवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं।

एकदशी पर यह बरतें सावधानी           

-एकादशी का व्रत पाप और रोगों का स्वाहा कर देता है।

-वृद्ध, बीमार औऱ बालक एकादशी का व्रत नहीं रखें।

-इस दिन चावल व साबुदाने का त्याग करना चाहिए, चावल खाने से कीड़े खाने का पाप लगता है।

-एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।

व्रत- मंगलवार 23 फरवरी को एकादशी का व्रत रखें।

पारणा मुहूर्त- 24 फरवरी को सुबह 6.57 से 9.11 बजे तक।

Related Articles

अध्यात्म

Rashifal 11 March 2025: On Tuesday, people with these zodiac signs will be blessed by Bajrangbali

आगरालीक्स…मंगलवार को इन राशि वाले जातकों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा. मिल...

टॉप न्यूज़

Holi 2025: Know the auspicious time of Holika Dahan. You can burn Holika at this time in the night…#agranews

आगरालीक्स…होलिका दहन का शुभ समय जानिए. रात को इतने बजे कर सकते...

टॉप न्यूज़

Agra News: Free consultation and checkup for women was provided at Aakash Healthcare Multispeciality Hospital…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आकाश हैल्थेकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर महिलाओं का निशुल्क परामर्श और...

अध्यात्म

Holi 2025: What to do and what not to do on the day of Holika Dahan. Know simple remedies through astrology…#agranews

आगरालीक्स…होलिका दहन वाले दिन क्या करें और क्या न करें. सरल उपायों...

error: Content is protected !!