आगरालीक्स… माघ शुक्ल पक्ष एकदशी जया एकादशी व्रत सुख-समृद्धि, सुख-शांति के साथ ऐश्वर्य प्रदान करने वाला होता है। यह व्रत 23 फरवरी मंगलवार को रखा जाएगा। आगरालीक्स में जानिए विस्तृत जानकारी।
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान अलीगढ़ के अध्यक्ष एवं ज्योतिषाचार्य पं. हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक इस दिन व्रत के साथ भगवान विष्णु की पूजा अक्षत, रोली तथा विशिष्ट पदार्थों से पूजा करनी चाहिए। भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करना चाहिए।
जया एकादशी का महत्व
जया एकादशी प्रेत मोचिनी एकादशी भी कहलाती है। पूर्व काल में नहुष, अंबरीष ने एकादशी का व्रत किया और पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ। भगवान शिव ने नारद से कहा कि एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के पाप नष्ट होते हैं। इस दिन गोदान का कई गुना फल प्राप्त होता है।
एकदशी के दिन करने योग्य
-एकादशी दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, इससे घर के झगड़े शांत होते हैं।
-दोनों पक्षों की एकादशियों को आंवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं।
एकदशी पर यह बरतें सावधानी
-एकादशी का व्रत पाप और रोगों का स्वाहा कर देता है।
-वृद्ध, बीमार औऱ बालक एकादशी का व्रत नहीं रखें।
-इस दिन चावल व साबुदाने का त्याग करना चाहिए, चावल खाने से कीड़े खाने का पाप लगता है।
-एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
व्रत- मंगलवार 23 फरवरी को एकादशी का व्रत रखें।
पारणा मुहूर्त- 24 फरवरी को सुबह 6.57 से 9.11 बजे तक।