यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार को सड़क हादसे में रमेश नागर की मौत हो गई। उनकी पुत्री संदिली और भतीजा घायल हो गया। आरोप है कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के काफिले की गाड़ी से यह हादसा हुआ। वहीं केन्द्रीय मानव संसाधान विकास मंत्री का कहना है कि उनके काफिले की किसी भी गाड़ी से हादसा नहीं हुआ। इस घटना की चश्मदीद गवाह बनी रमेश नागर की पुत्री का कहना है कि स्मृति ईरानी ने थोड़ी सी मानवता दिखाई होती तो शायद उसके पिता बच जाते।
मंगलवार को जयंत चौधरी सादाबाद के पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी, मंडल अध्यक्ष केदार सिंह चैहान और जिलाध्यक्ष ब्रजेश चाहर के साथ मृतक रमेश नागर के घर पहुंचे। यहां पर पहले उन्होंने रमेश नागर के पिता पोहप सिंह से मुलाकात की। इसके बाद वे उस कमरे में गए, जहां हादसे से दहशत में आई रमेश नगार की पुत्री संदिली और उनका भतीजा बैठा हुआ था। करीब आधा घंटे तक दोनों बच्चों से बात की।
पुलिस ने बदली रिपोर्ट
जयंत चैधरी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से बेहद निराश हूं। हादसे में पुलिस स्मृति ईरानी के काफिले को क्लीनचिट दे रही है, जबकि संदिली का कहना है कि उसने मौके पर स्मृति ईरानी को देखा और मदद की गुहार लगाई। यह भी कोई परेशानी नहीं है, लेकिन बात की जाए, तो एक मानवता के चलते तो पीड़ित परिवार की मदद होनी चाहिए। ऐसा एक कानून होना चाहिए। आज हालत यह है कि आतंकवादी घटनाओं और बीमारियों से अधिक मौत का आंकड़ा सड़क हादसों में है।
लगे गंभीर आरोप
जयंत चैधरी ने कहा कि मैंने मृतक की बेटी से बात की, उसने बताया कि पहली बार जब टक्कर लगी, तो पिता ठीक थे, लेकिन दोबारा एक गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया, जिससे पिता की मौत हुई। जयंत चौधरी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कहीं न कहीं तो स्मृति ईरानी का दोष है, जो छुपाया जा रहा है। इस मामले में कहना चाहूंगा कि पुलिस निडर होकर काम करे। वीडियो में दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त दिखाई गई हैं, उसमें से एक ही गाड़ी का जिक्र एफआईआर में है, दूसरी गाड़ी का नहीं।
Tweet
Further testimony says that the victims were coerced into changing their report by the police.
Jayant Chaudhary @jayantrld 13h13 hours ago
would any of you have been allowed by police present there 2 exit the scene as fast as Smriti Irani? Isn’t it symptomatic of VIP syndrome?
Sharing personal testimony of brave girl who lost her father after accident involving Smriti Irani’s convoy.