आगरालीक्स…3 जुलाई को होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखिरियाल ‘निशंक’ ने किया ऐलान. एडमिशन के लिए जरूरी क्राइटेरिया के बारे में भी बताया.
गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने लाइव वेबिनार में JEE एडवांस्ड की तारीख का ऐलान किया. शेड्यूल के मुताबिक JEE एडवांस्ड परीक्षा इस बार तीन जुलाई को होगी. केंद्रीय मंत्री ने आईआईटी में एडमिशन के लिए जरूरी क्राइटेरिया के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि इस बार भी इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत माक्स की बाध्यता हटा दी गई है. उन्होंने लाइव वेबिनार में बताया कि इस साल परीक्षा की जिम्मेदारी आईआईटी खडगपुर के पास है.
आप भी देखिए क्या कहा केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने