आगरालीक्स…Agra News : आगरा में युवाओं के हार्ट में ब्लॉकेज मिल रही है। एंजियोग्राफी कराने पर हार्ट की नसों पर ब्लॉकेज मिलने पर स्टेंट डालने के साथ ही हार्ट सर्जरी भी की जा रही है। ( Agra News : Heart patients increases in Agra#Agra)
बदली जीवनशैली से कम आयु में ह्रदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही निजी अस्पतालों में पहुंच रहे मरीजों की एंजियोग्राफी कराने पर हार्ट में ब्लॉकेज मिल रही है। जिन मरीजों के ज्यादा ब्लॉकेज है और एक से अधिक नस में ब्लॉकेज है उनकी हार्ट सर्जरी की जा रही है। ह्रदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है।
हर रोज नियमित 45 मिनट तेज टहलें
ह्रदय रोग से बचने के लिए जीवनशैली में सुधार की जरूरत है, हर रोज नियमित 45 मिनट तेज टहलें जिससे पसीना आ जाए। इससे ह्रदय रोग का खतरा कम हो जाएगा।