आगरालीक्स…. बैंक कॉलोनी, आगरा निवासी चांदी कारोबारी मुकैश जैन ने अपनी पत्नी शशि जैन के नाम से घर के पास स्थित ओरिएंटल बैंक में एक साल पहले एकाउंट खुलवाया था। इसके बाद वे नौ दिसंबर 2014 को बैंक गए और लॉकर चेक किया तो गहने रखे हुए थे। उन्हें शादी समारोह में जाना था, इसलिए शुक्रवार को गहने निकलाने के लिए बैंक पहुंचे। यहां बैंक अधिकारी से चाबी लेने के बाद लॉकर खोला तो दंग रह गए। बाहर से लॉकर पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर गहने नहीं थे। गहने निकालने के लिए लॉकर को अंदर से तोडा गया है। इस मामले में पुलिस बैंक अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
Leave a comment