अलीगढ़लीक्स… ( 3 August ) । एएमयू के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के तीन इंटर्न डाक्टरों अरहम खान, हाजिक जमील और गेसू अहमद की टीम ने मेडिसिन फैकल्टी एफके यूनिवर्सिटस एयरलंगाए इंडोनेशिया द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय इनोवेट फार इंफेक्शियस डिजीज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
जेएनएमसी छात्रों प्रथम पुरस्कार मिला
ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में अंतिम प्रस्तुति के लिए 24 टीमों का चयन किया गया था, जिनमें जेएनएमसी टीम ने एक डिजिटल स्वास्थ्य माडल इन्फेक्टिबोट . संक्रामक रोग प्रबंधन में डिजिटल क्रांति प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता का आयोजन कोविड महामारी के दृष्टिगत यात्रा प्रतिबंधों के कारण आनलाइन किया गया था। प्रतियोगिता में संक्रामक रोगों की रोकथाम, निदान और उपचार के बारे में नवीन विचारों को प्रस्तुत करने के लिए दुनिया भर से टीमों ने भाग लिया। डिजिटल स्वास्थ्य माडल इन्फेक्टिबोटष्ए डिजाइन स्प्रिंट को निर्णायक मण्डल द्वारा बहुत सराहा गया और टीम ने संक्रामक रोगों के विषय पर एक उपयोगी चर्चा की।
नगद धनराशि प्रदान की गई
इस पुरस्कार के तहत टीम को तीन मिलियन इंडोनेशियाई रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जेएनएमसी छात्रों की विजेता टीम को बधाई देते हुए प्रोफेसर राकेश भार्गव ;डीनए फैकल्टी आफ मेडिसिन ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर नियमित रूप से जेएनएमसी का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनको प्रोत्साहित किया।