आगरालीक्स…आगरा में रिलायन्स जियो इन्फोकॉम के लिए सेल्स् रिप्रेजेन्टेटिव की भर्ती. स्नातक अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 6 मार्च को
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़े दुबे ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया, एम०जी० रोड, आगरा के परिसर में दिनांक 06 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे से रिलायन्स जियो इन्फोकॉम लि० द्वारा स्नातक अभ्यर्थियों की सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के पदों पर साक्षात्कार द्वारा भर्ती की जायेगी। इस पद हेतु संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव व अभ्यर्थी के पास स्वयं की बाईक होना अनिवार्य है।
कार्यस्थल जनपद आगरा रहेगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 06 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित मेला स्थल क्षेत्रीय कार्यालय, आगरा परिसर में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।