Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Agra News: UP Board exam papers were being solved for Rs 20 to 25 thousand in Agra! Main accused of paper leak Vinay Chaudhary arrested…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: UP Board exam papers were being solved for Rs 20 to 25 thousand in Agra! Main accused of paper leak Vinay Chaudhary arrested…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 20 से 25 हजार लेकर हल करवाए जा रहे थे यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर! पेपर लीक का मुख्य आरोपी विनय चौधरी अरेस्ट.

यूपी बोर्ड की इंटर के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी विनय चौधरी को अरेस्ट कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विनय चौधरी रोजाना कम्प्यूटर आपरेटर के जरिए सॉल्वर और गूगल के द्वारा बोर्ड परीक्षा के पेपर को रोजाना सॉल्व करवाता था. वह सेटिंग वाले परीक्षार्थियों को 20 से 25 हजार में प्रश्न पत्र हल करवाता था. जिस मोबाइल के जरिए इंटर बोर्ड परीक्षा का जीव विज्ञान और मैथ का पेपर वायरल किया गया था उसकी सिम को तोड़ दिया गया है और मोबाइल का डाटा भी डिलीट कर दिया गया है. डाला को रिकवर किया जाएगा.

यूपी बोर्ड की इंटर के पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी विनय चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विनय ने व्हाट्सऐप ग्रुप में इंटर के जीव विज्ञान और गणित के पेपर के फोटो वायरल किए थे. देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ में कई सवालों के जवाब निकल कर सामने आ रहे हैं.

29 फरवरी को लीक हुए थे पेपर
29 फरवरी को यूपी बोर्ड की द्वितीय पाली की परीक्षा में 12वीं के दो पेपर लीक हो गए थे. आगरा के फतेहपुरसीकरी स्थित अतर सिंह इण्टर कॉलेज में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर विनय चौधरी ने शाम को 3 बजकर 11 मिनट पर ‘आल प्रिन्सीपल्स आगरा’ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर इण्टरमीडिएट के जीव विज्ञान और गणित का पेपर की फोटो डाली थीं. उस समय परीक्षा शुरू हुए एक घंटा 11 मिनट का समय बीत चुका था और सभी परीक्षार्थी अपने-अपने एग्जाम सेंटरों पर शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे रहे थे.

मुकदमा किया गया है दर्जे
इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा द्वारा मुख्य आरोपी विनय चौधरी, स्कूल के केन्द्र व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह और अज्ञात के खिलाफ 29 फरवरी को ही एफआईआर दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं केन्द्र व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और स्टेटिक मजिस्ट्रेट से पूछताछ की जा रही है.

इंटर कॉलेज की मान्यता खत्म
12वीं के पेपर लीक मामले में सरकार फुल एक्शन में है. आगरा में जिस कॉलेज से पेपर लीक हुआ था उस कॉलेज की मान्यता खत्म कर दी गई है. यूपी बोर्ड की बैठक में श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली की मान्यता खत्म करने का निर्णय लिया गया है. आगरा में श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली से ही गणित और जीव विज्ञान का पेपर लीक हुआ था.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...