जॉन ने संवाददाता से कहा, “हम निश्चित रूप से ‘फोर्स 3’ बनाने जा रहे हैं और इसका निर्देशन अभिनव देव करेंगे. मैं इस फिल्म का सह-निर्माण करने वाला हूं.” फिल्म के सक्सेस पार्टी में ताहिर राज भसीन भी शामिल थे.
बॉलीवुड स्टार बाइक से पार्टी में पहुंचे. उन्होंने कहा, “जब भी मैं खुश होता हूं बाइक चलाना पसंद करता हूं.” उन्होंने कहा, “हम फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं. हमने इस फिल्म के लिए कठिन मेहनत की थी.”
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘फोर्स-2’ ने पहले ही सप्ताह में नोटबंदी के बावजूद 20.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी. आलोचकों के साथ ही लोगों ने भी फिल्म की बेहद प्रशंसा की है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म ने 6.05 करोड़ रुपए, शनिवार को 6.50 करोड़ रुपए और रविवार को 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की.
जॉन अब्राहम और सोनाक्षी का एक्शन अवतार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वहीं खलनायक बने ताहिर राज भसीन को भी अपनी भूमिका के लिए सराहना मिल रही है. ‘फोर्स 2’, ‘फोर्स’ फ्रेंचाइजी का दूसरा सीक्वल है. इसमें ताहिर राज भसीन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है, जो भारत की खुफिया एजेंसी सर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एजेंट को मारना चाहता है.
Leave a comment