Junior doctor beat up attendant in SN Medical College, Agra emergency
आगरालीक्स.. आगरा के एसएन की इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज कराने पहुंचे तीमारदार को जमकर पीटा, इसका वीडियो वायरल होने के बाद एक जूनियर डॉक्टर को चिकित्सकीय कार्य से 48 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है।
बुधवार सुबह आगरा के ताजगंज निवासी पप्पू अपने दो साल के बेटे वैष्णण के पस पडने पर दिखाने के लिए ओपीडी में पहुंचे, वहां से उन्हें इमरजेंसी भेज दिया। वे 10 बजे इमजरेंसी पहुंच गए, इमरजेंसी के ओटी में उनके बेटे की पटटी करने से इन्कार कर दिया। इसे लेकर विवाद हो गया।
पीटने के बाद ओटी में खींचकर ले जाने लगे
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें जूनियर डॉक्टर पप्पू के साले अजय कुमार को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, वे उसे पीटते हुए ओटी की तरफ खींचकर ले जाने लगे, लोगों ने उसे बचा लिया।
जूनियर डॉक्टर किए गए निलंबित
इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद अस्थि रोग विभाग के जूनियर डॉक्टर सुधांशु जैन को निलंबित कर दिया है, अन्य जूनियर डॉक्टरों की पहचान की जा रही है। साथ ही अधीक्षक डॉ एसके जैन और डॉ सीपी पाल की कमेटी जांच के लिए गठित की गई है।