कमला नगर और दयालबाग क्षेत्र थाना न्यू आगरा में आता है। यह दोनों की पॉश कॉलोनी है और बडे उद्योगपति यहां रहते हैं। पिछले कुछ समय से इन दोनों क्षेत्रों में वारदात बढ रही है, पुलिस के पास भी सीमित संसाधन है, इसलिए इतने बडे क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने में समस्या आ रही है। इस पर व्यापारियों और कमला नगर के लोगों द्वारा थाना बनाए जाने की मांग की जा रही है। सोमवार को नेशनल चैंबर द्वारा होटल लॉर्ड इन, संजय प्लेस में आयोजित बैठक में खेल मंत्री राम सकल गुर्जर ने कहा कि कमला नगर थाने के लिए शासन से मंजूरी दे दी गई है। अधिकारियों को थाना परिसर के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए कहा गया है, इसके बाद यहां थाने का निर्माण कराया जाएगा। जिससे क्राइम कंट्रोल हो सके।
चैंबर के नए भवन को मिलेगी जमीन
बैठक में चैंबर के नए भवन के लिए जमीन दिलवाने में सहयोग, यमुना ब्रिज मालगोदाम के लिए वैकल्पिक मार्ग सहित चैंबर की अन्य मांगों पर खेल मंत्री राम सकल गुर्जर ने पूरी करने का आश्वासन दिया।
सिविल टर्मिनल की उठाई मांग
बैठक में सिविल टर्मिनल की मांग भी उठाई गई, इस पर उन्होंने कहा कि शासन द्वारा राशि आवंटित कर दी गई है, जिससे सिविल टर्मिनल विकसित किया जा सके, उन्होंने इंटरनेशनल स्पोटर्स स्टेडियम सहित अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सपा सरकार में व्यापारियों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी, उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी, इसके लिए प्रदेश सरकार आगे आ रही है। प्रदेश में कारोबार बढाने के लिए नई योजनाएं विकसित की जा रही हैं। बैठक में चैंबर अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल आदि मौजूद रहे, संचालन मनीष अग्रवाल ने किया।
Leave a comment