‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के बाद कंगना रनोट फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ आ रही है, इमरान खान के रोमांस फरमाती नजर आएंगी। आज दोनों ने पहले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया और फिर जमकर पार्टी की, मगर इसी दौरान कंगना रनोट ने इमरान खान को खुलेआम किस कर वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। दीपिका-रणवीर अगले साल इस महीने कर सकते हैं सगाई इमरान खान का चेहरा भी देखने लायक था। इस पार्टी में उनकी पत्नी अवंतिका मलिक भी मौजूद थीं। चलिए पूरी कहानी बताते हैं। दरअसल, निर्देशक निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद इस फिल्म की रैप अप पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें कंगना रनोट व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट में हमेशा की तरह काफी कूल नजर अा रही थीं। वहीं, इमरान खान टी-शर्ट और ट्राउजर में थे और साथ में उनकी पत्नी अवंतिका मलिक भी थीं। इसी दाैरान दोनों ने कैमरे के सामने अपने बीच की केमेस्ट्री दिखाने की कोशिश की। कंगना रनोट ने ‘कट्टी’ पोज अपनाया और जैसे ही इमरान ने ‘बट्टी’ पोज दिया, उन्होंने उनके गाल पर किस कर डाला। इसके बाद इमरान खान का रिएक्शन देखने लायक था।
Leave a comment