आगरालीक्स…(19 May 2021 Agra) आगरा के एक और बड़े कारोबारी का निधन. प्रसिद्ध पेठा कारोबारी पंछी पेठा स्टोर के कन्हैयालाल जी नहीं रहे.
बुधवार को हुआ निधन
कोरोनाकाल में आगरा ने कई बड़े कारोबारियों को खो दिया है. बुधवार को भी ताजनगरी ने आगरा के प्रसिद्ध पेठा कारोबारी और पंछी पेठा स्टोर के कन्हैयालाल जी को खो दिया. बुधवार को उनका निधन हो गया. कन्हैयालाल जी स्व. श्री पंचमलाल जी (पंछी) के बड़े बेटे थे. कन्हैयालाल जी के निधन से आगरा के कई बड़े कारोबारियों ने शोक जताया है तथा कहा है कि आगरा के पेठा कारोबार को विश्व में पहचान दिलाने में इनकी अहम भूमिका रही.

आगरा के सबसे बड़े पेठा कारोबारी
आगरा में पंछी पेठा स्टोर कन्हैयालाल जी सबसे बड़े कारोबारी थे. पंछी पेठा स्टोर का विश्व में नाम और पहचान दिलाने में इनकी अपनी एक अलग पहचान और मेहनत रही. इनके ब्रांड आज देश दुनिया में पहचाना जाता है.