Khatu Shyam Ji Temple Sheekar open for devotees from 22nd July
आगरालीक्स…(News 2nd July ) आगरा के खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, खाटू श्याम जी मंदिर, सीकर के पट भक्तों के लिए खोले जा रहे हैं। 22 जुलाई से खाटू श्याम मंदिर, सीकर के पट कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।
वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही प्रवेश की अनुमति
श्री खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। जो लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं, वे प्रमाण पत्र दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले भक्तों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। यह रिपोर्ट 72 घंटे पहले कराई गई जांच की होनी चाहिए। इसके बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
आनलाइन कराना होगा पंजीकरण, आगरा से बडी संख्या में जाते हैं भक्त
खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए आगरा से बडी संख्या में भक्त जाते हैं। मंदिर में दर्शन करने के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है, इसके बाद ही मंदिर में स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। ऐसा मंदिर परिसर में भक्तों की संख्या सीमित रखने के लिए किया गया है।