आगरालीक्स….. आगरा में खाटू श्याम परिवार, प्रताप नगर में अष्टभुजा मंदिर में श्री कृष्ण और राधा के स्वरूपों के साथ फूलों की होली खेली गई। एक दूसरे को होली की बधाई दी और जमकर हंसी ठिठोली हुई। होली पर कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश भी दिया गया।
सोमवार सुबह खाटू श्याम परिवार, प्रताप नगर में अष्टभुजा मंदिर में पफूलों की होली की अनुभव छटा देखने को मिली। वहीं, दोपहर में गुलाल की होली खेली गई। खाटू श्याम परिवार के अमित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, टीटू भाई ,पी के गुप्ता आदि मौजूद रहे।