Khul Gaya Agra: Agraits enjoy in Restaurants, Malls & Market….#agranews
आगरालीक्स…(21 June 2021 Agra News) खुल गया आगरा. मार्केट, मॉल्स, रेस्टोरेंट्स गुलजार. लेकिन अभी इन 7 चीजों पर है पाबंदी…पढ़ें पूरी खबर
अनलॉक 2 हुआ शुरू
कोरोना के चलते थमे आगरा के बाजारों में अनलॉक 2 शुरू हो गया है. सोमवार से बाजारों को रात 9 बजे तक खोल दिया गया है. देर तक मार्केट, मॉल्स और रेस्टोरेंट्स के ओपन होते ही ये कस्टमर्स से गुलजार नजर आए. मॉल्स और रेस्टोरेंट्स में कस्टमर्स का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. शहर के सदर और संजय प्लेस जैसे एरियाज में कस्टमर्स की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली. बता दें कि मॉल्स और रेस्टोरेंट्स को अभी 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ही खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा यहां कोविड को लेकर जारी नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है. आगरा के संजय प्लेस स्थित 3C’s cafe संचालक पुल्कित गुप्ता का कहना है कि पहले दिन ही कस्टमर्स का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. खुशी है कि कस्टमर्स पहुंच रहे हैं. कैफे में कोविड को लेकर जारी सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.
जिम और सिनेमाघरों पर अभी संशय
21 जून से अनलॉक 2 शुरू हो गया है लेकिन अभी भी जिम और सिनेमाघरों को खोलने की परमीशन नहीं दी गई है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह तक जिम और सिनेमाघरों को भी ओपन करने के आदेश जारी किए जा सकते हैं.
कोचिंग सेंटर और स्कूल अभी बंद ही रहेंगे
जैसे कि अंदेशा जताया गया है कि देश में डेढ़ से दो महीने के अंदर कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ऐसे में अभी कोचिंग सेंटर्स और स्कूलों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति नहीं होगी. हालांकि एक जुलाई से स्कूल खोलने के आदेश तो सरकार ने जारी किए हैं लेकिन स्कूलों में अभी विभागीय कामों के करने के लिए ही कर्मचारियों और शिक्षकों को बुलाया जाएगा. विद्यार्थियों को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
आगरा में ये खुल चुके हैं
सभी मॉल, दुकानें
रेस्टोरेंट्स
सार्वजनिक उद्यान
प्राइवेट आफिस
पब्लिक ट्रांसपोर्ट
सैलून
ब्यूटी पार्लर
निजी दफ्तर
धार्मिक स्थल
अभी ये हैं बंद
स्कूल-कॉलेज
कोचिंग सेंटर
सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर
जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल को अभी खोले जाने की इजाजत नहीं है.