आगरालीक्स…आगरा में 23 जुलाई को रैम्प वॉक शो. छोटे—बड़े व्यवसाय चलाने वाली महिलाओं की पहचान को मिलेगा मंच. ‘किस्से आगरा से’ के जरिए बताई जाएगी इनके सफर की कहानी…
आगरा की ‘किस्से आगरा से’ एक ऐसी यूनिक आर्गनाइजेशन है जिसकी मासिक बैठक में हर बार अलग फील्ड से जुड़े लोगों को एकत्रित किया जाता है. ये लोग अपनी—अपनी फील्ड के माहिर होते हैं जिन्हें पहचान दिलाने का काम करती है यह संस्था. ‘किस्से आगरा से’ संस्था के जरिए इन लोगों से जुड़ी कहानी, उनके सफर को एक मंच मिलता है, जहां इनहें अपनी पहचान कराने के अलावा, अपने तरह के और लोगों से भी मुलाकात होती है.
23 जुलाई को है रैम्प वॉक शो
किस्से आगरा से की संचालिका सुरुचि भार्गव शर्मा ने बताया कि इस बार का विषय कामकाजी महिलाएं, जो छोटे, बड़े व्यावसाय चलाती हैं, को एक मंच देना है. ये सब मिलकर एक प्रतियोगिता करेंगे जिसमें बच्चे, बड़े अपनी कला दिखाएंगे. इनमें भाग लेने वाले लोगों को यह महिलाएं अपनी तरफ से गिफ्ट, Event के लिए कपड़े, Jewlery, आदि देंगी. 23 जुलाई को होटल रेडिसन में फैशन इवेंट होगा जिसमें Mom and Kid Duo Ramp Walk के साथ ही Glam Individual Solo Ramp Walk भी किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोशल एक्टिविस्ट और मॉटिवेशनल स्पीकर रूबी चौधरी होंगी.
प्री इवेंट में Self Make-up पर हुई वर्कशॉप
आज गुरुवार कार्यक्रम के प्री इवेंट में Self Make-up पर एक वर्कशॉप हुई जिसमें स्वाति पारसवानी द्वारा मेकअप स्टूडियो लगाया गया. कार्यक्र्म में मिसेज वर्ल्ड यूनाइटेड नेशंस 2022 की डॉ. jhumi Kulshrestha मौजूद रहीं. शिखा जैन ने इवेंट को मैनेज किया. महिलाओं ने अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी दी. इस दौरान हिमानी अग्रवाल, श्वेता, हरलीन, डॉ. गुंजन, सिमरन, नेहा, अंकिता मौजूद रहीं.