Know about senior IAS Pooja Singhal, ED raids, Seize Cash
झारखंडलीक्स …..झारखंड की वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल चर्चा में हैं, ईडी के छापे में उनके सीए के यहां से करोड़ों का कैश मिला है, जानें वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति के बारे में।
झारखंड की वरिष्ठ आईएएस खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों सहित 18 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई पूरी हो गई है। रांची में उनके सीए के यहां छापेमारी में 19 करोड़ 31 लाख का कैश मिला है, कैश गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ी। वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के अस्पताल पल्स हॉस्पिटल में भी ईडी ने छापेमार कार्रवाई की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति , खान लीज मामले सहित खूंटी में मनरेगा में 18 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी के मामले में ईडी की कई टीमों ने एक साथ वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी की। रांची में पंचवती रेजीडेंसी बी ब्लॉक 904 में ईडी ने छापा मारा। टीम ने पूजा सिंघल के करीबियों पर दिल्ली, एनसीआर, झारखंड, हरियाणा में भी कई जगहों पर छापा मारा है। छापे में टीम को बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। नोटों को गिनने के लिए बैंक कर्मियों को बुलाना पड़ा।
यहां से खुला मामला
18 करोड़ के मनरेगा के गड़बड़ी मामले में राम विनोद सिन्हा नाम के सेक्शन अफसर को अरेस्ट किया गया था, उससे पूछताछ में कई ब्यूरोक्रेटस के नाम सामने आए। इसमें वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल का नाम भी था।
इंटरनेट इमेज