Monday , 23 December 2024
Home टॉप न्यूज़ Know the Important news of today’s country and world…read here on one click
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Know the Important news of today’s country and world…read here on one click

आगरालीक्स…आज की देश दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का सातवां दिन, नेशनल हेराल्ड केस, बारिश का अलर्ट, 5जी सर्विस के साथ जरूरी खबरें बस एक क्लिक में

  • संयुक्त राष्ट्र में रुचिरा कंबोज ने भारत की नई स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्यभार संभाला है। वह टीएस तिरुमूर्ति की जगह लेंगी। रुचिरा न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त मुख्यालय की पहली स्थायी महिला दूत बनी हैं।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की। जांच एजेंसी ने उनसे यंग इंडिया के ऑफिस में ही पूछताछ की। पूछताछ दोपहर करीब 12:30 बजे शुरू हुई। इस दौरान ऑफिस की तलाशी भी ली गई। बुधवार को भी यहां तलाशी ली जा चुकी है। खड़गे 8 घंटे बाद रात करीब 8:30 बजे दफ्तर से बाहर निकले।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुवार को 7वें दिन के मुकाबले चल रहे हैं। मेंस हॉकी के पूल बी में भारत ने वेल्स को 4-1 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बॉक्सिंग में आज तीन मेडल हुए पक्के. टेबल टेनिस में भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीते. पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के राउंड-32 के मैच में मालदीव की फातिमा नबा को 21 – 4, 21 – 11 से हराया। वे प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। स्प्रिंटर हिमा दास (23.42 सेकंड) ने विमेन 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वे हीट-2 के टॉप पर रहीं। वहीं, मंजू बाला विमेन हैमर थ्रो के फाइनल में पहुंच गई हैं। वे 59.68 मीटर के थ्रो के साथ 11वें नंबर पर रहीं।
  • रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म श्ब्रह्मास्त्रश् जल्दी ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर और श्केसरियाश् गाने को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसी बीच अब फिल्म का दूसरा गाना श्देवा देवाश् का टीजर रिलीज हो गया है। श्देवा देवाश् गाना 8 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 15 अगस्त को देखते हुए बुधवार अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस को 10 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है। प्ठ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी प्ैप्ै ने दोनों आंतकी संगठनों के नेताओं को हमला करने के निर्देश दिए हैं।
  • देश में इस महीने 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। उधर, जियो ने भी 15 अगस्त को पूरे देश में 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च करने के संकेत दिए हैं।
  • कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका है। यहां के गडूरा इलाके में हुई घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर घायल हुए हैं। मारे गए मजदूर की पहचान मोहम्मद मुमताज के तौर पर हुई है, वे बिहार के रहने वाले थे। घायल मो. आरिफ और मो. मजबूल भी बिहार निवासी हैं।
  • माफिया मुख्तार अंसारी पर जानलेवा हमले और हत्या के षडयंत्र के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद माफिया बृजेश सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 12 साल बाद बृहस्पतिवार को जेल से रिहा किया गया। बृहस्पतिवार की देर शाम जमानत के कागजात पहुंचने के बाद माफिया व पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह जेल से बाहर आए।
  • देश के उत्तरी राज्यों में मानसून मेहरबान है। गुरुवार को यूपी के 32 जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के अलावा असम के कुछ हिस्सों, नागालैंड और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनेता ने 3 अगस्त की शाम अंतिम सांस ली।अभिनेता दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तबीयत खराब होने की वजह से उनका लखनऊ में इलाज करवाया जा रहा था। दरअसल, कुछ दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद देखभाल के लिए वह होमटाउन शिफ्ट हो गए थे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Kidney Transplant start in SNMC, Agra in 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : एसएन मेडिकल कॉलेज में नए साल से गुर्दा प्रत्यारोपण...

बिगलीक्सयूपी न्यूज

Lucknow News Video : 42 Locker left in IOB, Lucknow in web series Money Heist style#Agra

लखनऊलीक्स..Lucknow News : इंडियन ओवरसीज बैंक में वेब सीरीज मनी हाइस्ट की...

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...