Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Kolkata Case : 4th day of Junior doctor’s strike in Agra, CBI investigate#Agra
आगराटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सयूपी न्यूज

Kolkata Case : 4th day of Junior doctor’s strike in Agra, CBI investigate#Agra

कोलाकातालीक्स ….कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या में देश भर में जूनियर डॉक्टरों की दोबारा हड़ताल, एसएन में चौथे दिन हड़ताल जारी। सीबीआई ने जांच तेज की। ( Kolkata Case : 4th day of Junior doctor’s strike in Agra, CBI investigate)


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद सेमिनार हॉल में हत्या कर दी थी, शुक्रवार को महिला जूनियर डॉक्टर का शव मिलने के बाद से देश भर के जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है। फेडरेशन आफ रेजिडेंट डॉक्टर्स आफ इंडिया यानी फोर्डा ने रविवार को देश भर में जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल पर जाने का आहृवान किया था। मंगलवार को हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी इसके बाद फोर्डा ने हड़ताल वापस ले ली थी लेकिन बुधवार रात को प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 40- 50 बाहरी लोगों ने हमला कर दिया और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद फोर्डा ने दोबारा हड़ताल शुरू कर दी है।


सीबीआई ने जांच की तेज, डॉक्टरों को भेजे समन
इस मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है, घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही छात्रा के घर भी सीबीआई टीम गई। सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ के लिए नि​लंबित किए गए एमएसवीपी संजय वशिष्ठ, छाती रोग विभाग के एचओडी अरुणव दत्ता चौधरी, फोरेंसिक मेडिसिन क एसोसिएट प्रोफेसर रीना दास, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग से मौली बनर्जी और अपूर्वा बिस्वास को तलब किया है।


एसएन में चौथे दिन हड़ताल जारी
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने चौथे दिन हड़ताल जारी रखी, नारेबाजी और प्रदर्शन किया। ओपीडी और वार्ड में जूनियर डॉक्टरों ने काम नहीं किया। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...