Central Agra Public School celebrated its 78th day with great pomp. see photos…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल में 78वां दिवस धूमधाम से मनाया. देखें फोटोज
सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल शाहदरा चैक पोस्ट आगरा में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन महेशचंद्र शर्मा एवं वाइस चेयरमैन अभिनव शर्मा एवं आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सचिव अनिकेत शर्मा की उपस्थिति गरिमामयी रही । श्री अनिकेत शर्मा जी ने ध्वजा रोहण किया और समस्त विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिओम त्रिवेदी ने विद्यार्थियों के समक्ष आजादी का महत्व बताकर उन्हें कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया। अकादमिक निदेशिका अनुराधा शर्मा एवं धर्मेन्द्र यादव ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाना था।