Kolkata case remind 11 year old DEI, Agra Research scholar murder
आगरालीक्स .Agra News : ..कोलकाता की घटना के बाद डीईआई की लैब में शोध छात्रा की हत्या का दर्द छलका, 11 साल तीन महीने बाद भी इंसाफ नहीं मिला। पिता बोले, जिस परिवार की बेटी जाती है उसका दर्द कोई महसूस नहीं कर सकता। ( Kolkata case remind 11 year old DEI, Agra Research scholar murder)
15 मार्च 2013 को डीईआई की नैनो बायोटेक्नोलॉजी लैब में शोध छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, सीबीआई जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी, आरोपी उस समय डीईआई के छात्र रहे उदय स्वरूप को जेल भेज दिया गया था लेकिन पिछले दिनों जमानत मिल गई।
देश विदेश में नाम करती बिटिया
कोलकाता मामले ने शोध छात्रा के पिता का दर्द बढ़ा दिया है, वे बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए 11 साल और तीन महीने से इंतजार कर रहे हैं। उनका मीडिया से कहना है कि जिस परिवार की बेटी जाती है उसका दर्द कोई महसूस नहीं कर सकता। सीबीआई जांच के बाद भी इंसाफ मिलने में देरी हो रही है। वह नैनोटेक्नोलॉजी में रिसर्च कर रही थी, होनहार बेटी थी, अपनी रिसर्च से देश विदेश में नाम करती।