Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Kolkata Case: SNMC, Agra Junior Doctor’s strike continue on 5th Day, Candle March in evening#Agra
कोलकातालीक्स…( Agra News ) कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टरों की हत्या से आक्रोशित निजी डॉक्टरों ने भी हड़ताल का किया ऐलान। आज दिल्ली में कैंडल मार्च, आगरा के एसएन में जूड़ा की हड़ताल जारी। ( Kolkata Case: SNMC, Agra Junior Doctor’s strike continue on 5th Day, Candle March in evening)
कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों पर हुए हमले से आक्रोश बढ़ गया है। राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर डॉक्टरों ने दोबारा हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी बैठक की, आईएमए कोलकाता ने 17 अगस्त को 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है।
आज इंडिया गेट पर कैंडल मार्च
दिल्ली में जूनियर डॉक्टरों के साथ आईएमए भी 16 अगस्त शाम पांच बजे निकाले जा रहे कैंडल मार्च में शामिल होगा। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी मेडिकल कॉलेजों में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। एसएन मेडिकल कॉलेज में भी जूनियर डॉक्टर शाम को कैंडल मार्च निकालेंगे। ( Agra Latest News )
एसएन में 5 वें दिन हड़ताल
एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल 5 वें दिन भी जारी रहेगी। जूनियर डॉक्टर ओपीडी के साथ ही वार्ड में भी काम नहीं करेंगे।