नईदिल्लीलीक्स…राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीता। दिल्ली की श्रेया पहली रनर-अप। मणिपुर की थौनाओजम दूसरी रनर अप। देखें फोटो।
ब्यूटी विद ब्रेन नंदिनी गुप्ता के पास मैनेजमेंट की डिग्री
19 साल की नंदिनी, इंजीनियरिंग और मेडिकल कैंडिडेट के लिए देश के सबसे बड़े कोचिंग हब में से एक कोटा की रहने वाली हैं। ब्यूटी विद ब्रेन नंदिनी गुप्ता के पास मैनेजमेंट की डिग्री है।
ग्रैंड फिनाले इंफाल में हुआ
मिस इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले इंफाल, मणिपुर में हुआ था। इसमें अनन्या पांडे के लेकर कार्तिक आर्यन और नेहा धूपिया जैसे बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए।
30 राज्यों की विनर्स को दिखाया
गाला इवेंट में फैशन सीक्वेंस के कई दौर देखे गए। जिसमें ट्रेंड्स के लिए नम्रता जोशीपुरा, रॉकी स्टार और रॉबर्ट नाओरेम ने ट्रेडिशनल अटायर का प्रदर्शन करते हुए 30 राज्यों की विनर्स को दिखाया गया। स्टेट्स विनर्स ने ज्यूरी पैनल के साथ बातचीत की।
साथ ही काफी कॉन्फिडेंस से उनके सवालों का जवाब दिया। स्टेट विनर्स को फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2002 और मेंटर नेहा धूपिया, बॉक्सिंग आइकन लैशराम सरिता देवी, जाने-माने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, फिल्म निर्देशक और लेखक हर्षवर्धन कुलकर्णी और प्रतिष्ठित डिजाइनरों रॉकी स्टार और नम्रता जोशीपुरा के एक एलीट पैनल ने जज किया।