Lakhimpur Kheri: Police don’t know where the minister’s son
लखनऊलीक्स (07th October 2021 )… लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस को नहीं पता कि कहां पर है केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा.
आईजी ने दिया बयान
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद भी मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आईजी लक्ष्मी सिंह ने एक बयान में यह जानकारी दी कि पुलिस को नहीं पता कि वह कहां पर है। जबकि कुछ दिन पहले ही सभी लोगों ने कुछ दिन पहले तक आशीष को मीडिया के सामने अपनी सफाई देते लगातार देखा था।
रविवार को हुई थी वारदात
बता दें कि रविवार को लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचला गया था। जिसमें चार किसान व दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक चालक और एक पत्रकार की मौत हो गई थी। तब से अब तक इस कांड के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। लेकिन अभी तक न तो किसी से पूछताछ हुई और न ही कोई गिरफ्तारी। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार पुलिस और सरकार पर निशाना साध रही हैं।
मीडिया से बात कर रहा था आशीष मिश्रा
आशीष मिश्रा के खिलाफ बहराइच के जगजीत सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें लिखा है कि आशीष मिश्रा ने किसानों को गाड़ी से कुचला था और फायरिंग भी की थी। मीडिया से बातचीत में आशीष मिश्रा ने कहा था कि उसको एफआईआर दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि किसी पुलिसवाले ने पूछताछ के लिए उससे कोई संपर्क नहीं किया।