The first test match of the India-Australia series will start
Lakhimpur Kheri: Son of the Union Minister reached the Crime Branch office
लखनऊलीक्स (09th October 2021 )… केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा विधायक के साथ क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचा. समर्थकों का हंगामा. लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा फिर बंद.
आज सुबह पहुंचा आफिस
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा और लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू से पूछताछ शुरू हो गई है। वह आज सुबह क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचे। इधर लखीमपुर खीरी में कल देर रात से इंटरनेट सेवा फिर बंद कर दी है।
समर्थकों का हंगामा
इधर आशीष मिश्र के क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचने पर समर्थकों ने हंगामा किया। नारेबाजी की। बाद में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। आशीष के साथ विधायक योगेश वर्मा भी हैं। उनका वकील भी उनके साथ है।
कल किया था दूसरा नोटिस चस्पा
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्र कल क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ था। तब पुलिस ने मंत्री के घर पर दूसरा नोटिस चस्पा किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने कल एक नोटिस भी चस्पा किया था।
मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग
वहीं विपक्ष लगातार अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उधर नवजोत सिंह सिद्धू निघासन में पत्रकार रमन कश्यप के घर पर मौन अनशन पर बैठे हैं।