नईदिल्लीलीक्स… लक्षद्वीप का लोगों में बढ़ा क्रेज, तीन दिन में सात हजार लोगों ने कराई बुकिंग, मालदीव की आठ हजार से ज्यादा बुकिंग रद।
लक्षदीव में पर्यटन को लगे नए पंख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप के दौरे और मालदीव के मंत्रियों के आपत्तिजनक बयान के बाद केंद्र शासित राज्य लक्षदीव में पर्यटन को नए पंख लग गए हैं। वहीं पीएम पर मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद लोगों ने होटल और हवाई जहाजों की टिकटों की बुकिंग रद करा दी है। अब तक आठ हजार से ज्यादा बुकिंग रद कराई गई हैं।
तीन दिन से आ रही हैं धड़ाधड़ बुकिंग
ऑल इंडिया टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर एसोसिएशन (एआईटीटीओए) के मुताबिक बीते तीन दिनों में उनके पास लक्षद्वीप को लेकर जितनी बुकिंग को लेकर कॉल आई हैं उतनी आज तक कभी नहीं पहुंची। अनुमान के मुताबिक अगले तीन महीने के भीतर बीते तीन दिनों में ही बहुत से लोग लक्षद्वीप जाने की बुकिंग करा चुके हैं।
लक्षद्वीप प्रशासन भी जुटा तैयारियों में
लक्षद्वीप का पर्यटन और स्पोर्ट्स विभाग भी अपने राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिहाज से तैयारियों में जुट गया है। हालांकि लक्षद्वीप अभी भी हवाई मार्ग से सिर्फ केरल से ही जुड़ा है। इसलिए यहां पर पर्यटकों की उपस्थिति उतनी ज्यादा नहीं हो पा रही है।
दिल्ली जैसे शहरों से सीधी उड़ान की मांग
सरकार को भी पर्यटन आसान करने के लिए कई उपाय करने होंगे। अभी कोच्चि के सिवा लक्षद्वीप पहुंचने की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है । दिल्ली जैसे शहरों से सीधी फ्लाइट की मांग हुई ।