Langare Ki Chauki Hanuman Temple entry Gate lobe collapse in Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा के लगडे की चौकी हनुमान मंदिर के लिए एक महीने पहले नगर निगम द्वारा बनाए गए प्रवेश द्वार का हिस्सा गिरा, लोग बाल बाल बचे, प्रवेश द्वार 20 लाख रुपये से बनाया गया था।
आगरा के प्राचीन लगडे की चौकी हनुमान मंदिर का भव्य प्रवेश द्वारा बनाने की पार्षद द्वारा मांग की गई थी, हां सर्विस रोड से लगडे की चैकी वाले रोड पर भव्य प्रवेश द्वारा बनाया गया, प्रवेश द्वार करीब 20 लाख रुपये की लागत से बना है, एक महीने पहले मेयर नवीन जैन ने हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार का शुभारंभ किया था।
प्रवेश द्वार का हिस्सा गिरा
गुरुवार सुबह लगडे की चौकी हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार में पत्थर से बनाया गया जालीनुमा हिस्सा भरभरा कर गिर गया, इस रास्ते से हर समय लोग निकलते रहते हैं, जिस समय प्रवेश द्वार का हिस्सा गिरा नीचे कोई नहीं था, इससे हादसा बच गया।
…